महबूबा मुफ्ती ने पड़ोसी मुल्कों से रिश्तों को लेकर साधा निशाना, कहा- ये सरकार चुनाव जीतने वाली मशीन है
By अभिनय आकाश | Jan 31, 2021
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष
महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है और सरकार को चुनाव जीतने वाली मशीन करार दिया है। महबूबा मुफ्ती ने पड़ोसी मुल्कों से रिश्तों को रेखांकित करते हुए कहा कि पाक और चीन के अलावा, हमारे संबंध नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ भी अच्छे नहीं हैं। जब पाक के साथ संबंध खराब होते हैं, तो सीमा पर लोग पीड़ित होते हैं। ठीक उसी तरह चीन के साथ तनाव की वजह से हमने 22 जवानों की जान गंवाई। महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी की सरकार को चुनाव जीतने वाली मशीन बताया है।