मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह गर्दन के दर्द से जूझ रहे हैं और यह एक पुरानी बीमारी है जो फिर से उन्हें परेशान कर रही है। अपनी पुत्रवधु और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता के अंतिम संस्कार के दौरान गर्दन में बेल्ट लगाए नजर आने वाले 74 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि कई सालों से एक्शन दृश्यों को करने के कारण उनकी गर्दन को नुकसान पहुंचा है।
बच्चन ने लिखा है, ‘‘कई साल, हां, गर्दन में बेल्ट लगाए तस्वीर देख रहे हैं और इसे देख कर आपको विस्मय या दर्द का आभास होगा या आप चौंक रहे होंगे.. यह सच है और यह मेरी गर्दन पर है क्योंकि गर्दन में पीड़ा है।’’ उन्होंने लिखा है कि यह पुराना दर्द है जो फिल्मों में किए गए एक्शन दृश्यों और ‘डॉन’ समेंत कई अन्य फिल्मों के समय के स्टंट के दौरान घायल होने पर हुआ था, यह अब फिर उठ गया है ।