मेरठ में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने फर्जी बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2017

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के पॉश बाजार बेगमपुल इलाके से 42 वर्षीय महिला का कथित तौर पर अपहरण करके सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने मामले को फर्जी बताया है। इलाके के थाना प्रभारी प्रशांत कपिल ने आज बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला फर्जी लग रहा है। महिला की डॉक्टरी रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने महिला की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर बताया कि महिला बुधवार रात बेगमपुल पर अपने बेटे के साथ भीख मांग रही थी। उसने आरोप लगाया है कि एक कार आई और कार में सवार लोगों ने सौ रुपये देने का लालच देकर उसे कार में खींच लिया और फिर उसे एक अज्ञात जगह पर बने मकान में ले गये जहां उन्होंने महिला के साथ कथित तौर सामूहिक दुष्कर्म किया।

 

उन्होंने कहा कि गुरुवार को महिला ने उनके चंगुल से भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसे दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बागपत फ्लाइओवर के पास फेंक कर फरार हो गए।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज