मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला, CM योगी ने दिए NSA लगाने और वसूली के आदेश

By अंकित सिंह | Apr 15, 2020

कोरोना के खिलाप लड़ाई में जी-जान से जुटे स्वास्थ्य कर्मियों पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट क्षेत्र में बुधवार दोपहर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संदिग्धों को लाने के लिए पहुंची थी। 2 दिन पहले ही इस क्षेत्र में पॉजिटिव कारोबारी की मौत हो गई थी। इसके बाद उसके परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की बात की जा रही थी। इस हमले में डॉक्टर एससी अग्रवाल, एंबुलेंस के ईएमटी पंकज सिंह और चालक को चोट लगी है। फिलहाल डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जब यह लोग हॉटस्पॉट पहुंचे तो उन पर अचानक हमला बोल दिया गया। यह हमला छत के ऊपर से पथराव करके हुआ और पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंचे। बाद में लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मियों पर इस तरीके का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योगी ने कहा कि दोषी व्यक्तियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी। जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करें और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के साथ उपद्रवी तत्वों पर पूरी तरीके से सख्ती बरतें।


प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह

चेन्नई: अपार्टमेंट में चूहा मारने वाले रसायन के छिड़काव से दो बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर