कानपुर। जीएसवी मेडिकल कॉलेज की महिला सहायक प्रोफेसर की आज सुबह अपनी बिल्डिंग की छठी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। प्रोफेसर के पति का कहना है कि सुबह जब वह सो कर उठे तो उनकी पत्नी बिस्तर पर नहीं थी। बाद में पता चला कि बिल्डिंग से नीचे गिरकर उनकी मौत हो गयी है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुये जांच कर रही। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
कल्याणपुर पुलिस स्टेशन के डीएसपी संजीव दीक्षित ने बताया कि कल्याणपुर इलाके के कान्हा श्याम अपार्टमेंट में रहने वाली डॉ. अशर्फी त्रिपाठी आज सुबह अपने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से नीचे गिरी मिलीं। वह गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर थी। बिल्डिंग में रहने वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दीक्षित ने बताया कि डॉ. अशर्फी के पति डॉ. उपेंद्र त्रिपाठी भी डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि सुबह चार बजे तक डॉ. अशर्फी बिस्तर पर ही लेटी थी। बाद में जब वह सोकर उठे तो मालूम हुआ कि उनकी पत्नी की नीचे गिर कर मौत हो गयी है। पति ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि वह कैसे और कब गिरीं। डीएसपी दीक्षित के अनुसार मामला संदिग्ध लग रहा है। इस बारे में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि यह दुर्घटना है या आत्महत्या।