एमसीडी ने पार्कों में बेंच लगाने के लिए 12.50 करोड़ रुपये जारी किये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2023

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने पार्क एवं अन्य स्थानों पर बेंच लगाने के लिए 12.50 करोड़ रुपये जारी किये हैं। सोमवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी। महापौर शैली ओबरॉय ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली के पार्कों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हर वार्ड को बेंच लगाने के लिए पांच लाख रुपये दिये गये हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘ एमसीडी ने वार्डों में बेंच लगाने के लिए 12.50 करोड़ रुपये जारी किये हैं। हर वार्ड को बेंच लगाने के लिए पांच लाख रुपये दिये गये हैं।

निगम विद्यालयों, क्षेत्रीय कार्यालय भवनों, सामुदायिक भवनों, स्वास्थ्य केंद्रों, एवं एमसीडी की अन्य संपत्तियों/ स्थानों के साथ साथ पार्कों में बेंच लगाने के लिए यह राशि इस्तेमाल की जा सकती है।

प्रमुख खबरें

कौन हैं मिशेल बार्नियर? मैक्रों ने फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें ही क्यों चुना

पीएम उदय योजना क्या है? इससे अवैध कॉलोनियों में स्थित घर पर मालिकाना हक कैसे मिलेगा?

Russia ने यूक्रेन पर कर दी क्रूज मिसाइलों की बरसात, पावर ग्रिड को भी बनाया गया निशाना

Mohammad Amir ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप 2024 में लिया था हिस्सा