एमसीडी चुनाव: स्वराज इंडिया ने पहली सूची जारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2017

योगेंद्र यादव के नेतृत्व वाली पार्टी स्वराज इंडिया ने शहर में आगामी निगम चुनावों के लिए 25 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की जिसमें महिलाओं और युवाओं को अच्छा खासा स्थान मिला है। पार्टी ने अमेरिकी प्राइमरी की तर्ज पर उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया को छोड़ते हुए कहा कि यह तरीका व्यवहारिक नहीं है।

 

स्वराज इंडिया के महासचिव अजित झा ने कहा, ‘‘हमने उम्मीदवारों को चुनने में महिलाओं और युवाओं को तरजीह दी है। घोषित 25 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं हैं और उनमें से दो को सामान्य सीट से उतारा गया है जो कि महिलाओं के लिए आरक्षित नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सात उम्मीदवार 35 साल से कम उम्र के हैं।’’ पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि आठवीं कक्षा उतीर्ण से लेकर एक दंतचिकित्सक तक की है।

 

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?