By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018
मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर से पूछा है कि वह उसकी क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) के सदस्य बने रहना चाहते हैं या नहीं। वाडेकर और मुंबई के पूर्व बल्लेबाज अमोल मजूमदार सीआईसी के सदस्य हैं। सीआईसी में अधिकतम छह सदस्य हो सकते हैं।
एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''मैंने पिछले शुक्रवार और इस हफ्ते की शुरूआत में दोबारा वाडेकर से पूछा कि वह सीआईसी में बने रहना चाहते हैं या नहीं। हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। वाडेकर को बीमारी से उबरने के बाद हाल में शहर के एक अस्पताल से छुट्टी दी गयी। समझा जाता है कि 77 वर्षीय वाडेकर पूर्व में सीआईसी की कुछ ही बैठकों में शामिल हुए हैं। अधिकारी के मुताबिक अगर वाडेकर सीआईसी में बने रहने के इच्छुक नहीं हैं तो मुंबई के पूर्व ऑफ स्पिनर किरण मोकाशी को सीआईसी में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।