मायावती का पीएम पर निशाना, बोलीं- दलित विरोधी मोदी जनता को कर रहे गुमराह

By अभिनय आकाश | May 15, 2019

लखनऊ। नरेंद्र मोदी के प्रति लगातार हमलावर रहने वाली मायावती ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है। लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख ने मोदी सरकार को दलित विरोधी करार देते हुए कहा कि भाजपा दलितों को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने लोगों से भाजपा के बहकावे में न आने की अपील भी की। 

इसे भी पढ़ें: मोदी नकली ओबीसी हैं, असली ओबीसी अखिलेश हैं: मायावती

प्रधानमंत्री के बेनामी संपत्ति के आरोप के जवाब पर मायावती ने कहा कि पीएम मोदी शालीनताओं को पार कर चुके हैं, वह बसपा को 'बहनजी की संपत्ति पार्टी' कहने में घबराते नहीं हैं। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास जो कुछ भी है, वह शुभचिंतकों और समाज के लोगों ने दिया है और सरकार से कुछ भी छिपा नहीं है। सबसे ज्यादा बेनामी संपत्ति वाले लोग भाजपा से जुड़े हैं। इनका हिसाब-किताब कालीन के अंदर छिपा है। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित और देशहित के मामले में बीएसपी अध्यक्ष फिट हैं और इसकी तुलना में मोदी अनफिट हैं। मायावती ने पीएम पर सवाल खड़े करते कहा कि सिर्फ कागजों पर ही ईमानदार नजर आते हैं, ठीक ओबीसी के दावे की तरह। मोदी वास्तव में कुछ हैं और जनता के सामने कुछ और बनने की कोशिश करते हैं। 

प्रमुख खबरें

मुद्रास्फीति-वृद्धि का संतुलन बहाल करना हो प्राथमिकता: एमपीसी बैठक में Shaktikanta Das

Piyush Goyal का लॉजिस्टिक्स सुधार के लिए सरकारी मंचों के साथ उद्योग के एकीकरण का आह्वान

ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि की तरफ सफर में कोयला क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका: G Kishan Reddy

Yes Milord: टोल फ्री ही रहेगा DND, एनसीआर राज्य में भी पटाखों पर बैन, जानें इस हफ्ते कोर्ट में क्या हुआ