रविदास मंदिर गिराए जाने का मायावती ने किया सख्त विरोध, पुनर्निर्माण की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2019

लखनऊ। दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में संत रविदास मंदिर तोड़े जाने की घटना की बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने निन्दा की और सरकार से इसका पुनर्निर्माण करने को कहा। मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में केन्द्र व दिल्ली सरकार की मिलीभगत से संत रविदास का मंदिर गिराए जाने का बसपा सख्त विरोध करती है। इससे इनकी आज भी हमारे संतों के प्रति हीन व जातिवादी मानसिकता साफ झलकती है।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में केंद्र और दिल्ली सरकार से कोई बीच का रास्ता निकालने तथा मंदिर का पुनर्निर्माण कराने की मांग की।राष्ट्रीय राजधानी के तुगलकाबाद वनक्षेत्र स्थित संत रविदास मंदिर को शनिवार सुबह तोड़ दिया गया था। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सोमवार को जारी बयान में कहा था कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर ढांचे को हटा दिया गया। इसने अपने बयान में ‘मंदिर’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video