शुरुआत से ही दलित और पिछड़े वर्ग के महापुरुषों का तिरस्कार करती रही है सपा : मायावती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2021

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर शुरू से ही दलित और पिछड़े वर्ग के संतों और महापुरुषों का तिरस्कार करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि ऐसे में सपा से इन विभूतियों के अनुयायियों के प्रति आदर की उम्मीद करना बेमानी है।

इसे भी पढ़ें: धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने जाहिर किया अपना दर्द, हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने रखी थी ये शर्त

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाया, सपा शुरू से ही दलितों तथा पिछड़े वर्गों में जन्मे महान संतों, गुरुओं एवं महापुरुषों का तिरस्कार करती रही है, जिसका खास उदाहरण फैजाबाद जिले में से बनाया गया नया आम्बेडकर नगर जिला है। भदोही को नया जिला संत रविदास नगर बनाने का भी इन्होंने (सपा ने) विरोध किया तथा इसका नाम तक भी सपा सरकार ने बदल दिया।

इसे भी पढ़ें: भारत के पहले सबसे तेज़ गेंदबाज थे मोहम्मद निसार, जिन्होंने अंग्रेजों के छुड़ाए थे छक्के

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के अनेक संस्थानों व योजनाओं आदि के नाम जातिवादी द्वेष के कारण बदल दिए गये।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: उम्मीद से कम में बिके KL Rahul, दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में अपने खेमे में किया शामिल

दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने जिताऊ उम्मीदवारों को बनाया प्रत्याशी, समझिए आखिर कौन हैं प्रमुख यह नेता

विधानसभा चुनाव के लिए Kejriwal ने जारी की पहली लिस्ट, भाजपा और कांग्रेस की है सूची पर खास नजर

किसी का समर्थन नहीं किया, तो मेरा मुद्दा कैसे विफल हो सकता है, Maharashtra Assembly Elections के नतीजों पर बोले जरांगे