कोरोना से लड़ाई लंबी है, ना थकना है, ना रूकना है, विजय को पाना हैः मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत के प्रयासों ने एक उदाहरण स्थापित किया है। उन्होंने कहा है कि हम उन देशों में से हैं, जिन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 की गंभीरता को समझा और समय रहते उससे निपटने के लिए कदम उठाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने जो समझदारी दिखाई वह अद्भुत है, रविवार रात हमें हमारी सामूहिक ताकत भी देखने को मिली। मोदी ने कहा, ''अनगिनत दीए जलाकर हमने हमारे संकल्प को मजबूत किया है और खुद को कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई के लिए तैयार किया है।'' उन्होंने कहा, ''यह लंबी लड़ाई होने वाली है, हमें थकना नहीं है.. हमारा संकल्प और लक्ष्य कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में विजय होना है।'' मोदी ने कहा, ''कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई किसी युद्ध से कम नहीं है।'' उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में अधिक से अधिक दान देने और दूसरों को इसके लिए प्रोत्साहित करने को भी कहा।

प्रमुख खबरें

Ratnagiri Assembly Election: क्या रत्नागिरी सीट से फिर जीत का चौका लगाएंगे उदय या उद्धव सेना बदलेगी समीकरण

Digras Assembly Election: दिग्रस विधानसभा सीट पर शिवसेना और कांग्रेस में मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

ओडिशा: बोइता बंदना उत्सव के दौरान पांच बच्चे डूबे

राहुल गांधी पर किरण रिजिजू का तंज, उनके संसद में आने के बाद से गिरा लोकसभा में बहस का स्तर