ट्रंप को अफगान की समीक्षा रिपोर्ट सौंपेंगे मैटिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2017

वाशिंगटन। अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति की समीक्षा कर रहे अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। ट्रंप खुफिया एजेंसियों से भी ऐसा ही आकलन मिलने का इंतजार कर रहे हैं। मैटिस ने अबु धाबी में पत्रकारों से कहा, ''हम विचार-विमर्श कर रहे हैं।’’ खराब मौसम के कारण अफगान दौरा रद्द होने के बाद वह अबु धाबी पहुंचे हैं। जिम ने एक सवाल के जवाब में कहा, ''राष्ट्रपति ने इस पर संक्षिप्त बातें कर सही किया है क्योंकि वह मेरे आकलन और खुफिया एजेंसी के आकलन का इंतजार कर रहे हैं और इस पर वह मेरी सलाह लेने को भी तैयार हैं।’’

 

रक्षा मंत्री ने कहा, ''मुझे सबसे पहले यह पता करना होगा कि हमारी स्थिति क्या है और यह जानकारियों का सामान्य संग्रह है और हमें यह आकलन करना है कि अफगानिस्तान क्षेत्र में अन्य देश हमारे प्रयासों में मदद करने या उसमें बाधा उप्तन्न करने के लिए क्या कर रहे हैं।’’ मैटिस ने यह भी कहा कि पिछला साल तालिबान के लिए ‘विनाशकारी’ रहा। उन्होंने अपना सरगना खोया। वह किसी भी प्रांतीय राजधानी पर कब्जा नहीं कर पाए। ‘‘वह (तालिबान) जानते हैं कि चुनाव में वह जीत नहीं सकते, अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए वह बम और बंदूक का उपयोग कर रहे हैं। वह अपने इरादे पूरे करने में सफल नहीं हुए।’’ पिछले सप्ताह मैटिस ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की थी। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो बलों के कमांडर जनरल जॉन निकोल्सन से भी बात की थी।

 

प्रमुख खबरें

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश, कई इलाकों में हाई अलर्ट

वीरेंद्र सचदेवा को यमुना में डुबकी लगाना पड़ा भारी, रैशेज और खुजली के बाद पहुंचे अस्पताल

Delhi: बस मार्शलों को दिवाली तोहफा, अब प्रदूषण नियंत्रण ड्यूटी पर होगी तैनाती, LG ने CM को दी बड़ी सलाह

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G मिल रहा है बेहद सस्ता, यहां जानें कीमत और फीचर्स