आसियान सम्मेलन में सीतारमण से मिलेंगे अमेरिकी रक्षा मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस फिलीपीन में इस सप्ताह होने वाले आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे। पेंटागन के एक शीर्ष नेता ने आज इसकी जानकारी दी। मैटिस और सीतारमण के बीच यह द्विपक्षीय बैठक आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन से इतर होगा। फिलीपीन में आज से शुरू हुआ यह सम्मेलन 25 अक्तूबर तक चलेगा। मैटिस ने अपने साथ फिलीपीन की यात्रा कर रहे संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं फिलीपीन में आसियान बैठक के दौरान क्षेत्रीय सहयोगियों जापान, दक्षिण कोरिया, फिलीपीन, भारत, इंडोनेशिया और मलेशिया के आने समकक्षों के साथ बैठकें करूंगा।’’

 

पिछले महीने मैटिस की भारत की सफल यात्रा के बाद दोनों देशों के नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी। मैटिस ने कहा कि आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक पिछले 50 वर्षों से क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने वाले समूह की पहचान को मान्यता देने बड़ा अवसर है। अमेरिका के रक्षा मंत्री ने परोक्ष तौर पर चीन का हवाला देते हुए कहा कि आसियान एक अंतरराष्ट्रीय मंच मुहैया कराता है। यह ऐसे देशों को अपनी आवाज देता है जो सम्मान और आदर के साथ दूसरे देशों से संबंध रखना चाहते हैं न कि आर्थिक और सेना के आकार के आधार पर।

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल