मैटिस ने ट्रांसजेंडरों को दी सेना में काम करने की अनुमति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने ट्रांसजेंडर सैनिकों को सेना में सेवाएं प्रदान करने की अनुमति देने वाले एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, साथ ही वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडरों पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश का अध्ययन कर रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूववर्ती बराक ओबामा के निर्णय को पलटते हुये अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडरों को प्रतिबंधित करने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे।

 

मैटिस की यह घोषणा उसके करीब एक सप्ताह बाद आयी है। मैटिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘समिति की सिफारिशों और गृह सुरक्षा मंत्री के साथ विचार विमर्श के बाद, मैं राष्ट्रपति को उनके नीति निर्देशों को लागू करने के संबंध मेंअपनी मशविरा दूंगा। अंतरिम तौर पर तब तक सैनिकों के संबंध में मौजूदा नीति लागू रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय को 25 अगस्त 2017 तिथि वाला ‘‘ट्रांसजेंडर व्यक्तियों द्वारा सैन्य सेवा’’ शीर्षक वाला राष्ट्रपति का यह ज्ञापन प्राप्त हुआ है।’’ मैटिस ने कहा, कि पेंटागन, गृह सुरक्षा मंत्रालय के परामर्श से राष्ट्रपति के दिशा-निदेर्शों को पूरा करेगा।

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स