जितना सोचा था, उतना आसान मैच नहीं रहा : रोहित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2021

जयपुर| न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में पांच विकेट से हराने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह जीत उतनी आसान नहीं रही, जितनी सोची थी और उनके खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा सबक रहा।

भारत ने जीत के लिये 165 रन का लक्ष्य दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया।

इसे भी पढ़ें: मैच जीतने और टीम बनाने के बीच संतुलन बनाने की जरूरत : द्रविड़

 

रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमने जितना सोचा था, यह उतना आसान नहीं रहा। इससे खिलाड़ियों को सबक मिला कि क्या करना चाहिये और हर समय पावर हिटिंग काम नहीं आती। ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीत गए। कुछ खिलाड़ियों की कमी खली लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला।गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को 180 के पास जाने से रोक दिया जो एक समय मुमकिन लग रहा था।’’ वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कहा कि उनके बल्लेबाज पर्याप्त रन नहीं बना सके।

इसे भी पढ़ें: अब कप्तान और कोच रोहित और द्रविड़ ने 2007 में पहली बातचीत को याद किया

 

उन्होंने कहा ,‘‘ मार्क चैपमैन ने उम्दा बल्लेबाजी की लेकिन हम पर्याप्त रन नहीं बना सके। गेंदबाजों ने शुरूआत अपेक्षित नहीं रहने के बावजूद वापसी की और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए जो सकारात्मक बात है। पिछले कुछ मैचों में हमारा प्रदर्शन फील्डिंग में शानदार रहा है जो आज दोहरा नहीं सके।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, 15वें टेस्ट में ही कर ली गौतम गंभीर की बराबरी

महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन चौंकाने वाला, अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन: Chavan

Uttarakhand में टैक्स फ्री हुई The Sabarmati Report, विक्रांत मेस्सी के साथ फिल्म के देखने के बाद CM Dhami ने की घोषणा

पूर्व प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने राजनीतिक दलबदलुओं के मन से कानून का डर समाप्त किया : राउत