दिल्ली के अलीपुर में प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां

By अंकित सिंह | May 25, 2022

भले ही दिल्ली में इस वक्त मौसम सुहाना है। पिछले एक-दो दिनों में बारिश भी हुई है। लेकिन कहीं ना कहीं आग की वजह से दिल्ली की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में भीषण आग लग गई है। यह आग कैसे लगी है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन आग की वजह से पूरे इलाके में काला धुआं सा आसमान हो गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौजूद है। बताया जा रहा है कि आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के नए जिले का नाम बदलने के खिलाफ आगजनी, मंत्री के मकान को आग लगायी


इस आग की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के बाद से प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था। आपको बता दें कि पिछले दिनों मुंडका के एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना की वजह से 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से मुस्तफाबाद में भी दो मंजिला मकान में आग लग गई थी। अलीपुर के स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काला धुआं ही दिखाई दे रहा था। जिसकी वजह से सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। आग लगने के बाद लोगों में दहशत का भी माहौल बन गया था।

प्रमुख खबरें

Russia-US Meeting 2.0: 10 अप्रैल को इस्तांबुल में होगी आगामी वार्ता, क्रेमलिन ने दी जानकारी

ऑक्सीजन घोटाले में मुकदमा चलाने के लिए कोई सबूत नहीं, कोर्ट से बोला मुंबई नगर निगम

Healthy Pregnancy: शरीर में दिख रहे हैं ये तीन लक्षण तो बिना किसी परेशानी के बन सकती हैं मां, जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट

TMC सांसदों के बीच झगड़े पर बोले सौगत रॉय, बहुत बुरा लगा, अमित मालवीय ने पोस्ट की थी क्लिप