दिल्ली के अलीपुर में प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां

By अंकित सिंह | May 25, 2022

भले ही दिल्ली में इस वक्त मौसम सुहाना है। पिछले एक-दो दिनों में बारिश भी हुई है। लेकिन कहीं ना कहीं आग की वजह से दिल्ली की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में भीषण आग लग गई है। यह आग कैसे लगी है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन आग की वजह से पूरे इलाके में काला धुआं सा आसमान हो गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौजूद है। बताया जा रहा है कि आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के नए जिले का नाम बदलने के खिलाफ आगजनी, मंत्री के मकान को आग लगायी


इस आग की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के बाद से प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था। आपको बता दें कि पिछले दिनों मुंडका के एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना की वजह से 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से मुस्तफाबाद में भी दो मंजिला मकान में आग लग गई थी। अलीपुर के स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काला धुआं ही दिखाई दे रहा था। जिसकी वजह से सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। आग लगने के बाद लोगों में दहशत का भी माहौल बन गया था।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत