By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2019
नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में 4.6 प्रतिशत घटकर 1,795.6 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,882.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री मामूली बढ़कर 20,737.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल कार बिक्री मामूली गिरावट के साथ 4,58,479 इकाई रह गई।
इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी 2020 से भारत में नहीं बेचेगी डीजल कारें
पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान मारुति का शुद्ध लाभ 2.9 प्रतिशत घटकर 7,500.6 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष के दौरन कंपनी की शुद्ध बिक्री 6.3 प्रतिशत बढ़कर 83,026.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 4.7 प्रतिशत बढ़कर 18,62,449 इकाई पर पहुंच गई। इसमें से निर्यात का आंकड़ा 1,08,749 इकाई का रहा।
इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने वैगनआर के दो नये सीएनजी संस्करण पेश किये
कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसे प्रतिकूल विदेशी विनिमय दर, जिंसों के ऊंचे दाम, ऊंचे मूल्यह्रास जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही उसका प्रचार अभियान पर खर्च भी बढ़ा। लागत कटौती के प्रयासों से इसकी आंशिक भरपाई की गई। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2018-19 के लिए 80 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।