Bruce Lee Death Anniversary: मार्शल आर्ट किंग ब्रूस ली असल में इस पहलवान के थे फैन, जीवन में हारे सिर्फ एक फाइट

By Ananya Mishra | Jul 20, 2024

दुनिया के मशहूर मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली को हर कोई जानता है। वहीं ब्रूस ली के एक्शन का हर कोई दीवाना है। आज ही के दिन यानी की 20 जुलाई को ब्रूस ली की मृत्यु हो गई थी। उनके स्टंट्स को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते थे। वह 20वीं सदी के सबसे प्रभावशाली मार्शल आर्टिस्ट कहे जाते थे। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प थी। आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके ब्रूस ली के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म

ब्रूस ली का जन्म 27 नवंबर 1940 को अमेरिका के कैलिफोर्निया के चाइना टाउन में हुआ था। ब्रूस ली को उनका यह नाम उस हॉस्पिटल की नर्स ने दिया था। जहां पर उनका जन्म हुआ था। वहीं उनकी मां ने उनका नाम ली जून-फैन रखा था। जोकि एक लड़की का नाम था। क्योंकि उनकी मां का मानना था कि छोटे बच्चों को राक्षस परेशान करते हैं। ऐसे में लड़की का नाम रखने से राक्षस मूर्ख बन जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Mangal Pandey Birth Anniversary: मंगल पांडे ने फूंका था अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल, ऐसे बने थे क्रांतिकारी

सिर्फ एक फाइट हारे ब्रूस ली

बता दें कि अपनी जीवन में ब्रूस ली सिर्फ एक फाइट हारे थे। जब वह सिर्फ 13 साल के थे, तब बीच सड़क पर उनकी लड़ाई हुई थी। इस दौरान उनको बुरी तरह से पीटा गया था। इस घटना के बाद ब्रूस ली ने मार्शल आर्ट्स का एक फॉर्म 'विंग चुन' सीखने का फैसला लिया। इस फाइट के बाद वह अपने जीवन में एक भी फाइट नहीं हारे थे। 


वर्कआउट को देते थे ज्यादा समय

ब्रूस ली के पेरेंट्स ने उनको सड़कों पर लड़ते देख उन्हें अमेरिका भेज दिया। लेकिन वहां पर ब्रूस ली ने अपना कॉलेज छोड़कर मार्शल आर्ट स्कूल में ट्रेनिंग लेनी शुरूकर दी। क्योंकि उस दौरान गैर चीनी लोगों को अमेरिका में मार्शल आर्ट्स सिखाना गैर कानूनी हुआ करता था। लेकिन साल 1964 में वोंग जैक मैन से ब्रूस ली ने एक अजीब सौदा कर डाला। ब्रूस ली ने कहा कि यदि वह जैक मैन से लड़ाई हार गए, तो वह कुंग फू सीखना छोड़ देंगे। लेकिन इस फाइट को ब्रूस ली ने जीत लिया।


वह अपने वर्कआउट को ज्यादा समय देते थे। ब्रूस ली रोजाना 5,000 पंच, 2,000 किक, 200 लीनिंग ट्विस्ट, 200 फ्रॉग किक, 100 सिट अप ट्विस्ट और 100 लेग करते थे। वहीं साल 1970 में उनकी पीठ में चोट लगने के कारण डॉक्टर ने उन्हें कुंग फू बंद करने के लिए कहा। लेकिन ब्रूस ली कहां रुकने वाले थे, उन्होंने डॉक्टरों की कही बात को गलत साबित कर दिखाया और वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गए।


किक की रफ्तार

ब्रूस ली की किक की रफ्तार इतनी तेज होती थी कि एक आम आदमी इसको कैप्चर ही नहीं कर पाता था। वह इतनी तेजी से किक मारते थे कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक शूट के फ्रेम को 34 बार धीरे करना पड़ता था। जिससे कि दर्शक उनकी किक को देख कर आसानी से समझ सकें। विरोधी भी उनकी किक की रफ्तार के कायल थे। साल 1962 में उन्होंने फाइट के दौरान एक फाइटर पर लगातार 15 पंच और एक किक मारा था। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 11 सेकेंड में कर दिखाया था।


मौत

एलर्जी के कारण ब्रूस ली का मस्तिष्क सूज गया था, जिस कारण 20 जुलाई 1973 को उनकी महज 32 साल की उम्र में मौत हो गई। तमाम उपलब्धियों के अलावा ब्रूस ली ने 7 हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। जिनमें से तीन फिल्में उनकी मृत्यु के बाद रिलीज हुई थीं। दुनियाभर के लोगों को अपने मार्शल आर्ट से दीवाना बनाने वाले ब्रूस ली खुद गामा पहलवान और बॉक्सर मोहम्मद अली के बहुत बड़े फैन थे।

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल