क्या अनुष्का की तरह सेट पर जल्द लौट पाएंगी दीपिका और प्रियंका

By कंचन सिंह | Dec 05, 2018

एक समय ऐसा था जब शादी को हीरोइनों के कॅरियर का अंत समझा जाता था, तभी तो ज़्यादातर हीरोइने लेट शादी करती थीं, लेकिन अब वक़्त और ज़माना बदल चुका है। अब शादी का मतलब कॅरियर का द एंड बिल्कुल नहीं होता, तभी तो दीपिका और प्रियंका जैसी टॉप की बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपने कॅरियर के पीक पर शादी का फैसला करके सबकों चौंका दिया।

 

इसे भी पढ़ेंः प्रियंका-निक ने दिल्ली में दिया रिसेप्शन, PM मोदी भी हुए शामिल

 

बदल चुका है ज़माना

 

जिन लोगों को ये लगता है कि बॉलीवुड में शादीशुदा हीरोइनों की डिमांड नहीं होती उनके लिए अनुष्का शर्मा बेहतरीन मिसाल हैं। पिछले साल दिसंबर में क्रिकेटर विराट कोहली संग सात फेरे लेने वाली अनुष्का की फिल्म सुई धागा हाल ही में रिलीज हुई हैं और शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में भी वह नज़र आने वाली हैं। यानी शादी के बाद भी उनका करियर बदस्तूर जारी है। करीना और सोनम कपूर के करियर पर भी शादी का कोई असर नहीं हुआ। सोनम अपनी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में व्यस्त हैं। जहां तक करीना का सवाल है तो बेटे के जन्म के तुरंत बात करीना न सिर्फ बैक टू फिगर आ गई, बल्कि फिल्म वीरे द वेडिंग में काफी सेक्सी अंदाज़ में दिखी थी। ऐश्वर्या की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भले ही नहीं चल पा रही हों, लेकिन उनके पास अभी भी फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है।


नंबर वन अभिनेत्रियों से उम्मीद

 

दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के फैंस को अब इन दोनों हीरोइनों से बहुत उम्मीदे हैं। रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी सुपरहिट फिल्म करने वाली दीपिका पादुकोण से उनके फैंस को उम्मीद है कि दीपिका आगे भी ऐसी ही उम्दा फिल्में करती रहेंगी। खबरों के मुताबिक, दीपिका के हाथ संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म लगी है, हालांकि इसके बारे में ज़्यादा जानकारी अभी नहीं है। पिछले कुछ समय से हॉलीवुड में व्यस्त रहने वाली प्रिंयका चोपड़ा के पास भी कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं। इन्हें देखकर तो यही लगता है कि बॉलीवुड की ये नंबर वन हीरोइनें मिस से मिसेज बनने के बाद भी अपने करियर को बदस्तूर आगे बढ़ाती रहेंगी।

 

इसे भी पढ़ेंः दीपिका-रणवीर की शादी से लेकर रिसेप्शन तक क्या क्या हुआ खास

 

आम महिलाओं का बढ़ा हौसला

 

बॉलीवुड सितारे आम लोगों के रोल मॉडल होते हैं। महिलाएं जब बॉलीवुड अभिनेत्रियों को शादी और करियर में तालमेल बिठाते देखती हैं तो उनका भी हौसला बढ़ता है, उन्हें भी ऐसा लगता है कि जब अभिनेत्रियां शादी के बाद भी अपना करियर जारी रख सकती हैं तो वो क्यों नहीं? दरअसल, शादी और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संतुलन बनाना ज़रूरी हैं और आजकल की अभिनेत्रियों को बखूबी आता है, तभी तो पुरुष प्रधान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों को रुतबा थोड़ा बढ़ा है। पहले तो फिल्ममेकर शादीशुदा हीरोइनों के नाम से नाक-भौंह सिकोड़ने लगते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कम से कम अनुष्का, सोनम, दीपिका, प्रियंका जैसी हीरोइनों के मामले में तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। वैसे भी जब शादीशुदा हीरो अच्छा काम कर सकते हैं और उन्हें मौका मिल सकता है तो जाहिर सी बात है हीरोइनें भी अच्छा काम करेंगी जब उन्हें बराबरी का मौका दिया जाएगा।

 

- कंचन सिंह

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स