टॉप 10 में 5 कंपनियों का मार्केट कैपिटल 56,877 करोड़ बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2019

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 56,877.12 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सबसे अधिक लाभ रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इन्फोसिस के भी बाजार पूंजीकरण में तेजी आयी। हालांकि, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक को बाजार पूंजीकरण में नुकसान उठाना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: एनटीपीसी ने SBI के साथ पांच हजार करोड़ के सावधि लोन का करार किया

आलोच्य सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 26,360.5 करोड़ रुपये बढ़कर 7,96,612.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,443.51 करोड़ रुपये बढ़कर 3,19,864.26 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,329.51 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,39,341.06 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,176.24करोड़ रुपये चढ़कर 3,04,543.53 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,567.36 करोड़ रुपये अधिक होकर 9,85,707.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: 1 अप्रैल 2020 से लागू होगा नया GST रिटर्न प्रणाली, होंगे कई बदलाव

इस दौरान एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक 19,678.8 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,85,409.08 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,359 करोड़ रुपये गिरकर 6,82,367.73 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5,521.67 करोड़ रुपये कम होकर 3,91,269.72 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,748.24 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,98,998.76 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,294.7 करोड़ रुपये गिरकर 4,38,482.68 करोड़ रुपये रह गया।

इसे भी पढ़ें: मारुति ने वापस मंगाई 60,000 से ज्यादा कारें, जानिए क्‍या है वजह

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी और एसबीआई का स्थान रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 348.66 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट रही।

प्रमुख खबरें

भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं है: Cheteshwar Pujara

भारत ‘इस्तेमाल’ की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा: प्रोटोकॉल का पालन किया

शतरंज खिलाड़ी Tania Sachdev ने दिल्ली सरकार से मान्यता नहीं मिलने पर दुख जताया

Rukmani Ashtami 2024: रुक्मिणी अष्टमी के दिन इस तरह से पूजा, जानें पूजन की सामग्री और इसका महत्व