मेदिनीनगर। माओवादियों ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की सोमवार रात पलामू जिले के एक गांव में गोली मारकर हत्या कर दी। उप मंडलीय पुलिस अधिकारी (छतरपुर) संजय कुमार ने बताया कि करीब 20 माओवादी आग्नेयास्त्रों के साथ बिहार के औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित कोल्हुआ गांव में घुस आए थे और उन्होंने शिवनाथ और उनके बेटे गुड्डू यादव को घर से बाहर निकाल उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि माओवादियों ने गांववालों में भय उत्पन्न करने के लिए बाप-बेटे की हत्या की है। पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा पर्याप्त बल के साथ तुरंत मौक पर पहुंचे और माओवादियों का पता लगाने के लिए एक व्यापक खोज अभियान शुरू किया, जिनके (माओवादियों) बिहार के निकटवर्ती जिले में छुपे होने की आशंका है।