कूड़ा बीनने वाले कई लोग राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे : उत्तराखंड सरकार ने अदालत में कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2025

उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय में कहा कि राज्य में कूड़ा बीनने वाले करीब 550 लोग हैं और उनमें से कई राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

उच्च न्यायालय ने 26 दिसंबर को राज्य सरकार से कूड़ा बीनने वालों के लिए कल्याणकारी योजना तैयार करने और दो जनवरी तक रिपोर्ट पेश करने को कहा था। अदालत का यह निर्देश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की एक रिपोर्ट का उसके द्वारा स्वतः संज्ञान लेने के बाद आया था। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि राज्य में कूड़ा बीनने वालों और उनके बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

प्रमुख खबरें

मनमोहन सिंह के परिजनों, मित्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में वाहन के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत, दो लापता

Jammu and Kashmir । खराब मौसम का कहर, बांदीपोरा और किश्तवाड़ में खाई में गिरे वाहन, 4 जवानों समेत 8 लोगों की मौत

कांग्रेस नेता ने फडणवीस की चुनावी जीत को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी