कई बाहरी तत्व भारत-ईयू व्यापार समझौते की वार्ता को कर रहे धीमा : Piyush Goyal

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2024

नयी दिल्ली । कुछ बाहरी तत्व भारत और 27 देशों के समूह यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत को धीमा कर रहे हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की तरह व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। ईयू ने इन देशों के साथ व्यापार समझौते किए हैं और भारत ठीक उसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर नहीं कर सकता है। 


मंत्री ने यहां फेडरेशन ऑफ यूरोपियन बिजनेस इन इंडिया (एफईबीआई) की शुरुआत के मौके पर कहा कि एफटीए वार्ता को तेज किया जा सकता है और वह दैनिक आधार पर इससे जुड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी को भरोसा दे सकता हूं कि हमने यूएई को जो दिया है, हम उसे बदलने पर विचार नहीं कर रहे हैं। ये दो अलग-अलग आर्थिक स्थितियां हैं। मैं ईयू के साथ ईएफटीए समझौते पर विचार नहीं कर रहा हूं।’’ गोयल ने आगे कहा कि इसी तरह ईयू को भी यह समझने की जरूरत है कि भारत, दक्षिण-पूर्व एशियाई देश नहीं है, जहां वे लोकतंत्र नहीं होने के कारण किसी भी चीज पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

डायबिटीज के पेशेंट के लिए रामबाण से कम नहीं हैं ये टॉप 5 जूस, Amazon पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, आज ही खरीदें

बीजेपी के टिकट पर सात बार विधायक रहे Haribhau Kisanrao Bagde को पार्टी ने राज्यपाल बनाकर दिया सेवा का इनाम

जम्मू कश्मीर भाजपा प्रमुख ने नयी सरकार के आने पर शांति मजबूत होने की उम्मीद जताई

‘दुश्मनों की तुलना में हमारे सहयोगियों ने हमारा अधिक फायदा उठाया है’: Donald Trump