राजस्‍थान के अनेक इलाके शीतलहर व कोहरे की चपेट में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2024

राजस्‍थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और लगातार शीतलहर जारी है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में मौसम आमतौर पर शुष्‍क रहा। इस दौरान कहीं-कहीं शीतलहर से अति शीतलहर दर्ज की गयी।

पूर्वी राजस्‍थान में कहीं-कहीं कोहरा भी छाया रहा। इस दौरान सबसे कम न्‍यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा संगरिया में न्‍यूनतम तापमान 1.3 डिग्री, चुरू में 1.8 डिग्री, नागौर में 1.9 डिग्री, सीकर में 2.8 डिग्री, करौली में 3.4 डिग्री, पिलानी में 4.1 डिग्री व बीकानेर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र के अनुसार आगामी चार पांच दिन राज्‍य में मौसम पूरी तरह शुष्‍क रहेगा हालांकि एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में औरगिरावट आने की संभावना है। राज्य में शीतलहर व कहीं-कहीं अति शीतलहर का दौर चार पांच दिन जारी रहने का अनुमान है।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया