मनीष सिसोदिया ने राकेश अस्थाना को बताया पीएम का ब्रह्मास्त्र, कहा- हम डरने वाले नहीं

By अंकित सिंह | Aug 21, 2021

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने दावा किया कि सूत्रों से पता चला है है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस को छापेमारी और 15 लोगों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं ताकि आने वाले चुनाव में इन्हें बर्बाद किया जा सके। सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री इसके लिए अपने ब्रह्मास्त्र राकेश अस्थाना का इस्तेमाल कर रहे हैं। जाहिर सी बात है कि भाजपा आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से डर रही है। लेकिन वह फिर भी असफल होंगे। मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी का स्टैंड यह है कि हम ईमानदारी से काम करते रहेंगे, प्रधानमंत्री जिसे भेजना चाहे भेज लें, हमारे खिलाफ जो जांच कराना चाहे करा लें लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि इससे पहले सीबीआई ने कई जांच किए लेकिन क्या मिला? उन्होंने दावा किया कि 21 विधायकों के खिलाफ कई तरह के मुकदमे दर्ज किए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेडरूम तक पुलिस को भेज दिया गया लेकिन कुछ नहीं मिला।

 

प्रमुख खबरें

Tamil nadu के सत्तूर इलाके में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की मौत

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के नाते यूपी सर्वाधिक लाभान्वित राज्य

Vande Bharat Sleeper Train Trail | वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ी, पानी का गिलास से एक बूंद भी नहीं गिरा पानी

अधूरे चुनावी वादों पर फूटा गुस्सा, केजरीवाल के आवास के बाहर पंजाब की महिलाओं का प्रदर्शन