मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, भेजा जाएगा तिहाड़ जेल

By अभिनय आकाश | Mar 06, 2023

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। जहां से मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जज के अदालत में पहुंचने के साथ ही दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद स्पेशल जज ने कहा कि 20 मार्च तक मनीष सिसोदिया जेल में ही रहेंगे। इससे पहले मनीष सिसोदिया पांच से सात दिनों तक सीबीआई की कस्टडी में रखे गए थे। 

इसे भी पढ़ें: सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष ने उठाए एजेंसियों पर सवाल, PM Modi को भी लिखा पत्र

सिसोदिया की सीबीआई हिरासत आज (सोमवार) खत्म हो गई है और आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी आप नेता की और हिरासत नहीं मांग नहीं की है। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई अदालत से सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कहा गया। बता दें कि बार-बार सिसोदिया के वकील की तरफ से कहा जा रहा था कि सीबीआई के पास दिखाने को कुछ नहीं है। वही सवाल और जांच एक ही चीज की जा रही है। इसलिए पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि सीबीआई की तरफ से सिसोदिया का और रिमांड नहीं मागा जाएगा। इसलिए दोनों दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला दिया है कि तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया को रखा जाएगा, जहां पर सत्येंद्र जैन पहले से ही हैं। 

प्रमुख खबरें

Bihar : रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में राजद उम्मीदवार को पप्पू यादव का समर्थन

Madhya Pradesh : सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली को ढेर किया

Bengal सरकार ने कुलपतियों की नियुक्ति पर उच्चतम न्यायालय के आदेश को ‘लोकतंत्र की जीत’ करार दिया

Biden का राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ने से इनकार, डेमोक्रेट सांसदों को ‘नाटक समाप्त’ करने को कहा