मणिपुर: दो एसपी समेत 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2025

मणिपुर: दो एसपी समेत 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला

मणिपुर सरकार ने दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) सहित 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा कि जिरीबाम के पुलिस अधीक्षक शेख मोहम्मद जाकिर को काकचिंग जिले के एसपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

आदेश के अनुसार, काकचिंग की एसपी प्रियदर्शिनी लैशराम जिरीबाम की नयी एसपी होंगी। यारीपोक के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) गौरव डोगरा को सिंगजामेई में तैनाती दी गई है, जबकि सहायक कमांडेंट प्रथम मणिपुर राइफल्स के अभिनव कांगपोकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

अकोईजाम सदानंद सिंह नए अतिरिक्त एसपी यातायात (इंफाल ईस्ट) होंगे, जबकि केशम बोजौकुमार सिंह अतिरिक्त एसपी (सतर्कता) होंगे। वहीं रत्ताना नगासेकपम नए अतिरिक्त एसपी अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ​​(एसडी) होंगे।

प्रमुख खबरें

20 घंटे का सफर 13 घंटे में! बिहार को मिलने जा रही दो प्रीमियम ट्रेनें, 24 अप्रैल को मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

20 घंटे का सफर 13 घंटे में! बिहार को मिलने जा रही दो प्रीमियम ट्रेनें, 24 अप्रैल को मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

Peri Peri Sauce Recipe: घर पर 15 मिनट में बनाकर तैयार करें पेरी-पेरी सॉस, मार्केट जैसा मिलेगा स्वाद

रामजी लाल सुमन के बिगड़ैल बयानों से योगी और अखिलेश दोनों की सियासी मुश्किलें बढ़ेंगी!

Trump ने भले ही आर्ट ऑफ डील लिखी हो, लेकिन आर्ट ऑफ वॉर तो चीन का 2500 साल पुराना स्टाइल है, टैरिफ जंग से भारत की कैसे होगी मौज?