मणिपाल ने फोर्टिस के लिए अपनी पेशकश बढ़ाई, अस्पताल कारोबार 6,322Cr.

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

नयी दिल्ली। मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज ने फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए अपनी पेशकश एक बार फिर बढ़ा दी है। नई पेशकश में मणिपाल ने फोर्टिस के अस्पताल कारोबार का मूल्य 6,322 करोड़ रुपये लगाया है। फोर्टिस के निदेशक मंडल की कल बैठक होने जा रही है जिसमें सभी पक्की पेशकशों का आकलन किया जाएगा। मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज की 750 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की व्यवस्था करने का भी प्रस्ताव किया है। वह यह व्यवस्था ऋण वित्तपोषण या फोर्टिस हेल्थकेयर के ऋणदाताओं को गारंटी के जरिये करेगी।

यह दूसरा मौका है जबकि मणिपाल-टीपीजी की अगुवाई वाले गठजोड़ ने फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए अपनी पेशकश में संशोधन किया है। संशोधित पेशकश दस्तावेज के अनुसार मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज ने फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरधारकों को 5,003 करोड़ रुपये के कारोबार इक्विटी मूल्यांकन पर 1,319 करोड़ रुपये के प्रीमियम की पेशकश की है। इससे फोर्टिस का मूल्यांकन 6,322 करोड़ रुपये बैठेगा। पहले की पेशकश में फोर्टिस के अस्पताल कारोबार का मूल्यांकन 6,061 करोड़ रुपये किया गया था।

प्रमुख खबरें

Baharaich Voilence: जूमे की नमाज के लिए बेहद टाइट है सिक्योरिटी, बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं