मंदसौर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मंदसौर जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का आज तबादला कर दिया। इसी जिले में पुलिस गोलीबारी में पांच किसानों की मौत हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंदसौर के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह का तबादला करके उन्हें उप सचिव मंत्रालय नियुक्त किया गया है। सिंह के स्थान पर ओपी श्रीवास्तव को कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि सरकार ने मंदसौर के पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी का भी तबादला कर दिया है और उनके स्थान पर मनोज कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है। किसानों ने निषेधात्मक कदमों के बावजूद पश्चिमी मध्य प्रदेश में बुधवार को हिंसा एवं आगजनी की जिससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बड़ी चुनौती पेश हो गई और विपक्षी दलों को सरकार के खिलाफ एकजुट होने का मौका मिल गया। स्थिति के मद्देनजर केंद्र ने हिंसाग्रस्त राज्य में आरएएफ के 1100 जवानों को भेजा है जहां किसान ऋण माफी एवं फसलों की बेहतर कीमतों के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

 

इस बीच राज्य के गृह मंत्री ने माना है कि किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में किसानों की मौत हुई है। पहले सरकार यह मानने को तैयार नहीं थी कि पुलिस की गोली से पांच किसानों की मौत हुई।

 

प्रमुख खबरें

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं