आनुवंशिक रूप से संशोधित सुअर की किडनी लगवाने वाले व्यक्ति की दो माह बाद मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2024

बोस्टन। आनुवंशिक रूप से संशोधित सुअर की किडनी प्रतिरोपित कराने वाले पहले व्यक्ति की इस प्रक्रिया से गुजरने के लगभग दो महीने बाद मौत हो गई। उसके परिवार और अस्पताल ने शनिवार को यह जानकारी दी। रिचर्ड रिक स्लेमैन (62) नामक व्यक्ति में मार्च में मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल में किडनी प्रतिरोपित की गई थी। चिकित्सकों ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि किडनी कम से कम दो साल तक ठीक रहेगी। 


प्रतिरोपण करने वाली टीम ने एक बयान में कहा कि स्लेमैन के निधन से वे बहुत दुखी हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते है। टीम ने हालांकि कहा कि उनके पास ऐसा कोई संकेत नहीं है कि प्रतिरोपण के कारण उनकी मौत हुई है। रिचर्ड रिक स्लेमैन इस प्रक्रिया को अपनाने वाले पहले जीवित व्यक्ति थे। स्लेमैन का 2018 में किडनी प्रतिरोपण किया गया था,लेकिन पिछले साल कुछ दिक्कतों के कारण उन्हें डायलिसिस कराना पड़ा था।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स