नागपुर में मामूली विवाद के बाद व्यक्ति की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2023

 महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को एक विवाद के दौरान मांस की दुकान पर एक युवक द्वारा हमला किए जाने से 38-वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साईं नगर निवासी महेंद्र राम कोहले दोपहर में मांस खरीदने एक दुकान पर गए, जहां उनकी मुलाकात एक परिचित से हुई और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई।

अधिकारी ने कहा कि घटना के समय दुकान में मौजूद आशिक शेख बब्बू शेख रहमान (22) ने कोहले और उनके परिचित को समझाने की कोशिश की। हुडकेश्वर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि इस पर कोहले ने अपना गुस्सा रहमान पर निकाला और उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि गुस्से में आकर रहमान ने मांस काटने वाला चाकू उठाया और कोहले के सिर, छाती और गर्दन पर वार किये। अधिकारी ने बताया कि कोहले को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि रहमान को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया है और उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video