नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अभूतपूर्व जीत दर्ज की और 303 सीटें जीती। भाजपा की इस जीत की इबादत लिखने में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा लाखों-हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत भी शामिल है। जिन्होंने रात-दिन एक कर न सिर्फ भाजपा के लिए पसीना बहाया बल्कि पार्टी की बंपर जीत सुनिश्चित भी की। ऐसे ही एक शख्स हैं गुजरात के अमरेली के रहने वाले खिमचंद चंद्रानी। जिनसे खिलखिलाते हुए चेहरे के साथ मुलाकात की तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की। पीएम मोदी ने ट्विटर पर साइकिल यात्रा और मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अमरेली के रहने वाले खिमचंदभाई से मुलाकात हुई। खिमचंदभाई ने फैसला किया था कि यदि भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वह अमरेली से दिल्ली तक साइकिल से आएंगे। उन्होंने अपना वादा निभाया। उनकी साइकिल यात्रा ने बहुत सारे लोगों को प्रेरणा दी है। मैं उनकी विनम्रता और जोश से काफी प्रभावित हूं।
इसे भी पढ़ें: सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वे, GDP वृद्धि दर 7 फीसदी रहने का अनुमान
इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद में निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, CM रुपाणी ने की पाहिंद विधि
इसे भी पढ़ें: PM मोदी के साथ अर्थशास्त्रियों की बैठक में सामने आए सुझावों को मंत्रालयों को भेजा गया