By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2024
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रदर्शन के दौरान 35 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कल्याणदुर्गम के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रवि बाबू ने बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजे सिनेमाघर के सफाई कर्मचारियों को हरिजन मधानप्पा मृत मिला। बाबू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मृत्यु कब हुई, लेकिन सफाई कर्मचारियों को मैटिनी शो के प्रदर्शन के बाद शाम करीब छह बजे वह मृत मिला।’’
पुलिस के अनुसार, मधानप्पा ने सोमवार अपराह्न ढाई बजे नशे की हालत में सिनेमाघर में प्रवेश किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ चार बच्चों का पिता मधानप्पा शराब का आदी था। वह पहले से ही नशे में था और उसने सिनेमाघर के अंदर और शराब पी ली थी।’’ पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।