Uttar Pradesh : सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने थाने में किया विरोध प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2024

नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के मामले में उसके परिजनों ने शुक्रवार रात थाना सूरजपुर में धरना प्रदर्शन किया तथा कैंडल मार्च निकाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना एक अप्रैल की है, गोकुल शर्मा नामक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ कार से कहीं जा रहा था। उन्होंने बताया कि शर्मा ने किसी काम से अपनी कार साकीपुर गांव के पास रोकी तथा सर्विस रोड के पास खड़ा हो गया, तभी एक कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। 

 

इसे भी पढ़ें: Haryana : पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला को किसानों ने दिखाए काले झंडे


प्रवक्ता ने बताया कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शर्मा की पत्नी भावना शर्मा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात मृतक गोकुल शर्मा के परिजन और जानकार भारी संख्या में थाना सूरजपुर पहुंचे और उन्होंने पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि शर्मा की हत्या की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कैंडल मार्च भी निकाला। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

पंजाब: मुख्यमंत्री मान के हस्तक्षेप के बाद चावल मिल मालिकों ने हड़ताल खत्म की

सीबीआई ने नीट-यूजी परीक्षा के पेपर लीक मामले में तीसरा आरोप पत्र दाखिल किया

‘एक देश, एक चुनाव’ संविधान और संघवाद के खिलाफ नहीं है: रामनाथ कोविंद

बिहार में रिश्वत लेते हुए पकड़े गये सात पुलिस कर्मी निलंबित