पत्नी को पीटने और घर से बाहर निकालने के बाद उप्र में व्यक्ति ने की आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2024

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीटने और घर से बाहर निकालने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि घटना शुक्रवार रात कमासिन थाना क्षेत्र के बबेरू रोड इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि राजकरन एक मजदूर के रूप में काम करता था और शराब का आदी था उसने शुक्रवार रात अपनी पत्नी को पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। बाद में उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह उसकी मां किसी तरह दरवाजे की कुंडी खोलने में कामयाब रही और उन्हें अंदर बेटे का शव मिला जिसके बाद पुलिस की सूचना दी गई। मौर्य ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

मिस इंडिया से पायलट बनने तक रोमांचक रहा है Gul Panag का जीवन, जानिए भारत की सुपरलेडी की कहानी

आज से ठीक 194 साल पहले जन्मी थीं भारत की पहली महिला शिक्षिका, स्कूल जाते समय Savitribai Phule पर लोग फेंकते थे कीचड़

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका