सुषमा स्वराज के फर्जी पत्रों का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2017

जम्मू। माता वैष्णों देवी मंदिर का हेली-टिकट (हेलीकॉप्टर सेवा का टिकट) पाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कथित फर्जी पत्र का इस्तेमाल करने के मामले में आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी संदीप ने उन टिकटों को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में काले बाजार में बेच दिया।

 

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस ने माता वैष्णों देवी के हेली-टिकट को काले बाजार में बेचने से जुड़े धोखाधड़ी के मामले को सुलझा लिया है। आरोपी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के फर्जी पत्र के आधार पर कोटा के तहत इन टिकटों को हासिल किया था।’’ कटरा थाने में संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए कटरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमीर कोतवाल की अगुवाई में एक जांच दल का गठन किया है।

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स