आरजी कर अस्पताल में चिकित्सक को धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2024

पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चिकित्सक को धमकी देने और बदसलूकी के आरोप में एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के एक चिकित्सक ने बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वह अपने एक रिश्तेदार के इलाज के लिए अस्पताल की ‘ट्रॉमा’ इकाई में आया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘व्यक्ति ने मरीज के इलाज को लेकर चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया...। हिरासत में लिए गए व्यक्ति को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।’’ भारतीय न्याय संहित (बीएनएस) की धाराओं के तहत ताला पुलिस थाने में दर्ज इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर