आरजी कर अस्पताल में चिकित्सक को धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2024

पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चिकित्सक को धमकी देने और बदसलूकी के आरोप में एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के एक चिकित्सक ने बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वह अपने एक रिश्तेदार के इलाज के लिए अस्पताल की ‘ट्रॉमा’ इकाई में आया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘व्यक्ति ने मरीज के इलाज को लेकर चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया...। हिरासत में लिए गए व्यक्ति को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।’’ भारतीय न्याय संहित (बीएनएस) की धाराओं के तहत ताला पुलिस थाने में दर्ज इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

X पर 200 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले शख्स बने एलन मस्क, Top 5 की लिस्ट में ये नाम शामिल

Karnataka: सीएम सिद्धारमैया का बड़ा दांव, 18 अक्टूबर को कैबिनेट में पेश कर सकते हैं जाति जनगणना रिपोर्ट

7 साल के बच्चे की हत्या के दोषी को बड़ी राहत, SC ने डेथ पेनल्टी पर लगाई रोक

365 दिन की जंग के बाद भी नहीं टूटी हमास की डिफेंस लाइन, 101 बंधकों को छुड़ाने में भी नाकाम