By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2019
बरुईपुर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को दावा किया कि अपने वोट बैंक को सुरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसी भी हद तक जा सकती है और आरोप लगाया कि देश में किसी भी अच्छी चीज का विरोध करना उनकी आदत बन चुकी है। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए घोष ने कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हमेशा विपक्षी दलों की राजनीतिक गतिविधियों को रोकने की ताक में रहती है।
शहर के दक्षिणी हिस्से में रैली के लिए जाते समय घोष के काफिले को तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘संविधान की शपथ लेने वाली बनर्जी संसद में पारित कानून का विरोध कर रही हैं। अगर वह सोचती हैं कि वह इस तरह अपना वोट बैंक सुरक्षित रख सकती हैं तो वह गलत हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे।’’