ममता बनर्जी ने ‘रेड जोन’ में सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने पर जोर दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित ‘रेड जोन’ में शसस्त्र पुलिस बलतैनात किये जाने पर शुक्रवार को जोर दिया, ताकि लोग उन क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन ना कर सकें। राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 22 नए मामले आए। अभी तक 210 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में कुल 255 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़ें: MP में भाजपा सरकार को शपथ दिलाने के लिए लॉकडाउन की घोषणा में देरी की गई: माकपा

लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की जरुरत पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ‘रेड जोन’ में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया जाना चाहिए, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि लोग नियमों का उल्लंघन ना करें और घरों के भीतर ही रहें। बनर्जी ने चेताया कि अगर इस संक्रमण को फैलने से नहीं रोका गया तो ‘रेड जोन’ मे यह समुदाय के स्तर पर फैल जाएगा। जिला और पुलिस प्रशासन के आधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में बनर्जी ने पड़ोसी हावड़ा जिले को ‘‘बेहद संवेदनशील रेड जोन’’ करार देते हुए लोगों से अनुरोध किया कि वे घरों में ही रहें और बाजार आदि ना जाएं।

इसे भी पढ़ें: अमित मालवीय ने ममता सरकार पर साधा निशाना, कहा- गरीब पीड़ित हैं जबकि उनका कैडर लूट मचाने में व्यस्त

बनर्जी ने बैठक में अधिकारियो से कहा, ‘‘मैं हावड़ा के लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे घरों में ही रहें। वरना, हम इसे (कोरोना वायरस संक्रमण) रोक नहीं सकेंगे। स्थिति चिंताजनक है (हावड़ा की)। फिलहाल संक्रमण का प्रसार परिवार तक ही सीमित है, लेकिन समुदाय के स्तर पर प्रसार होने पर यह बहुत बड़ी समस्या बन जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट रूप से कह रही हूं.... जरुरत पड़ने पर उन क्षेत्रों में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया जाए, कम से कम सात से 10 दिन के लिए। हावड़ा में बाजार दोपहर तक बंद करने होंगे।’’ उन्होंने कहा कि कोलकाता ‘रेड जोन’ है और इसे पहले ‘ऑरेंज जोन’ और फिर ‘ग्रीन जोन’ में लाना होगा। कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इसकी रोकथाम तुरंत नहीं की गई तो इसके भयावह परिणाम होंगे।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए