हावड़ा हिंसा पर ममता का ट्वीट, कहा- कुछ राजनीतिक दल कराना चाहते हैं दंगे, बीजेपी का गुनाह लोग भुगतेंगे?

By अभिनय आकाश | Jun 11, 2022

पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के बयान को लेकर हावड़ा में विरोध प्रदर्शन से साथ ही वहां अफरातफरी का माहौल है। पश्चिम बंगाल में कल जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की थी।प्रदर्शनकारियों के साथ उलुबेरिया पुलिस की झड़प भी हुई है। सड़कों पर निकले लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है जिसके बाद पुलिस ने आसूं गैस के गोले दागे हैं। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए। सोमवार तक जिले भर में इंटरनेट सेवा बंद रही। स्थिति को देखते हुए 13 जून तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के बयान पर हावड़ा में बवाल, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बूथ में लगाई आग, रांची में भी हिंसा

पुलिस वाहनों में आग लगाने और भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़ करने के भी आरोप लगे हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को निशाने पर लिया। ममता बनर्जी ने ट्विट कर कहा कि जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि हावड़ा में पिछले दो दिनों से हिंसक घटनाएं हो रही हैं। इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं और वे दंगे कराना चाहते हैं। लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि बीजेपी का गुनाह, भुगतेंगे लोग? 

प्रमुख खबरें

आतिशी को फर्जी केस में फंसाया जा रहा, अरविंद केजरीवाल बोले- जब तक जिंदा हूं, मुफ्त बस यात्रा नहीं रुकने दूंगा

मौका मौका हर बार धोखा... Delhi में AAP और BJP के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया आरोप पत्र

Atal Bihari Vajpayees 100th Birth Anniversary: राष्ट्र निर्माण के ‘अटल’ आदर्श की शताब्दी

Giani Zail Singh Death Anniversary: देश के पहले सिख राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के कार्यकाल में किया गया था ऑपरेशन ब्लू स्टार