कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवंगत फिल्मकार ऋतुपर्णो घोष को उनकी जयंती पर याद किया और कहा कि वह दुनिया को बहुत जल्द छोड़कर चले गए। ममता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ऋतुपर्णो घोष को आज उनकी जयंती पर याद कर रही हूं। हमने उन्हें बहुत जल्दी खो दिया।’’
फिल्म निर्देशक, अभिनेता, लेखक और गीतकार घोष का 30 मई 2013 को 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। घोष को ‘उनीशे अप्रैल’, ‘दहन’, ‘रेनकोट’ और ‘उत्सव’ के लिये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। उन्होंने ‘चित्रांगदा’, ‘आरेक्ति प्रेमेर गल्पो’ एवं ‘मेमोरीज इन मार्च’ जैसी फिल्मों में अभिनय भी किया था।