मौर्य का ममता पर तीखा हमला, कहा- पश्चिम बंगाल में खतरे में पड़ा लोकतंत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2019

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोकतंत्र को खतरे में डालने का आरोप लगाया। मौर्य ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्हें लगता है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति देश की संघीय व्यवस्था का उल्लंघन कर रहा है। यह देश के लोकतंत्र के लिये शुभ नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें : कोलकाता के हालातों पर बोले नीतीश, चुनाव की घोषणा से पहले कुछ भी हो सकता है

उपमुख्यमंत्री का यह बयान सीबीआई द्वारा कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ की कोशिश के विरोध में ममता बनर्जी के धरने पर बैठने के बारे में है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को देश को जवाब देना होगा कि क्या पुलिस आयुक्त राजीव कुमार तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं। एक अफसर से सीबीआई पूछताछ करने गयी तो उन अधिकारियों को पहले गिरफ्तार कर लिया गया और फिर सत्ता में रहते हुए धरने पर बैठने का नाटक किया गया। 

इसे भी पढ़ें : ममता को अब सीधी चुनौती देंगे अमित शाह, पश्चिम बंगाल से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

मौर्य ने दावा किया कि सीबीआई उच्चतम न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करने गयी थी। उन्होंने कहा कि दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो अभूतपूर्व जनसभाओं में मिले जनसमर्थन को देखकर ममता बनर्जी घबरा गयी हैं। बनर्जी ने पूरे सरकारी तंत्र का, अपने अपराधी तंत्र का दुरुपयोग करके महागठबंधन के नाम पर जो भीड़ इकट्ठा की थी, उससे ज्यादा भीड़ तो मोदी की सभाओं में जुटी थी। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा के साथ खड़ी हो गयी है। इस देश में लोकतंत्र बनाम ‘भ्रष्ट तंत्र’ और ‘चोर तंत्र’ की लड़ाई हो रही है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video