Mamata Govt ने The Kerala Story को बंगाल में किया बैन तो अुनराग ठाकुर ने साधा निशाना

By अंकित सिंह | May 08, 2023

फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर विवाद जारी है। आज पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में फिल्म पर बैन लगा दिया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा था कि "द कश्मीर फाइल्स" क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। "द केरल स्टोरी" क्या है?... यह एक विकृत कहानी है। बंगाल सरकार के इस फैसले का केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके बहुत बड़ा अन्याय कर रहा है। वहां अभी एक मासूम बच्ची की बलात्कार और हत्या हुई, इस पर तो ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलती, लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं। क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठन के साथ खड़े होकर उनकी सोच को बढ़ावा देने का? 

 

इसे भी पढ़ें: The Kerala Story को बैन करने की मांग पर आया शबाना आजमी को गुस्सा, फिल्म के समर्थन में उतरीं एक्ट्रेस


अनुराग ठाकुर ने रविवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का विरोध कर रहे हैं, वे प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के समर्थक हैं। ठाकुर ने गुरुग्राम में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं वे आतंकवादी समूह पीएफआई के साथ-साथ आईएसआईएस के एजेंडे का समर्थन कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ ने उस साजिश का पर्दाफाश किया जिसमें हिंदू और ईसाई लड़कियों को आतंकवाद के लिए मजबूर किया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: The Kerala Story का विरोध करने वालों पर बरसे Anurag Thakur, कहा- फिल्म के आलोचक कर रहे PFI, आतंकवाद का समर्थन


पश्चिम बंगाल में फिल्म द केरल स्टोरी के बैन किए जाने पर फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि अगर उन्होंने (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ऐसा किया है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तमिलनाडू में एक व्यक्ति ने धमकी देकर इस फिल्म को रिलीज़ होने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि मैं वहां की DMK और कांग्रेस की सरकार को निवेदन करूंगा कि वे जल्द से जल्द इस पर एक्शन लें और इस फिल्म को कल रिलीज़ करें। 

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर