Mamata ने 5वीं और आखिरी बार बातचीत के लिए बुलाया, रवाना हुए जूनियर डॉक्टर, क्या आज निकलेगा समाधान?

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Sep 16, 2024

Mamata ने 5वीं और आखिरी बार बातचीत के लिए बुलाया,  रवाना हुए जूनियर डॉक्टर, क्या आज निकलेगा समाधान?

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डॉक्टर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनके आवास पर बैठक में भाग लेने के लिए परिसर से रवाना हो गए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल मामले में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए पांचवीं और आखिरी बार’प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया। दो दिन पहले बैठक के सीधे प्रसारण को लेकर असहमति के बाद बातचीत नहीं पाई थी। प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को भेजे ईमेल में मुख्य सचिव मनोज पंत ने उन्हें शाम पांच बजे बातचीत के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पहुंचने को कहा। 

इसे भी पढ़ें: Kolkata Rape Case में दरिंदगी की चौंकाने वाला खुलासा! सबूतों से हुई छेड़छाड़

मंगलवार के दिन  2 घंटे तक खाली कुर्सियों के सामने ममत बनर्जी ने इंतजार भी किया। फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हूं। ममता बनर्जी ने एक तरह से इमोशनल कॉर्ड खेलने की कोशिश की। ममता बनर्जी का बड़ा वोट बैंक महिलाओं का है। इस वक्त कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर महिलाएं भी सड़क पर हैं। 

इसे भी पढ़ें: आखिर कौन सा था वो दांव, 48 घंटे के भीतर मोदी के 2 बड़े विरोधी बैकफुट पर आ गए, करने लगे इस्तीफे की बात

बनर्जी शनिवार को अचानक प्रदर्शन स्थल पहुंचीं और प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगें मानी जाएंगी। उन्होंने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को बातचीत के लिए आने को कहा लेकिन प्रस्तावित बैठक रद्द हो गई। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि मुख्यमंत्री आवास के गेट पर तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद उन्हें अनौपचारिक तरीके से वहां से चले जाने को कहा गया। सरकार द्वारा सीधे प्रसारण की मांग को अस्वीकार करने के कारण प्रदर्शनकारियों ने बनर्जी के आवास में प्रवेश करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वह डॉक्टरों से बातचीत में शामिल होने की अपील करने के लिए बाहर आईं। 

प्रमुख खबरें

RR vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने जयपुर में 13 साल बाद की जीत दर्ज, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर

ICC T20 World Cup 2026 में खेलेगी 12 टीम, इस मैदान पर खेला जाएगा फाइनल

पहलगाम आतंकी हमले पर मोहम्मद रिजवान का शर्मनाक बयान, विराट कोहली को लेकर भी कही ये बात

RR vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिंक जर्सी में दिखी राजस्थान रॉयल्स, यहां जानें कारण