भाजपा पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही: Mamata Banerjee

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2023

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जातीय दंगों की साजिश रचकर राज्य में मणिपुर जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है। बनर्जी ने राज्य की मंत्री बीरबाहा हंसदा के वाहन पर हमले की निंदा की और कहा कि शुक्रवार की इस घटना के पीछे कुर्मी समुदाय के सदस्यों का नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ था। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी ने दावा किया कि अगले छह महीनों में केंद्र में सत्ता परिवर्तन होगा और ‘‘लोगों के अधिकार बहाल होंगे, और नफरत की राजनीति खत्म हो जाएगी।’’

उन्होंने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी में एक रैली में कहा, ‘‘मणिपुर में जातीय हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ था। भाजपा पश्चिम बंगाल में विभिन्न समुदायों के बीच इसी तरह के दंगों को भड़काने की कोशिश कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह ऐसी स्थिति पैदा करना चाहती है, जिसमें आदिवासी कुर्मी से लड़ें, ताकि सेना को बुलाया जा सके और सेना को देखते ही गोली मारने का आदेश हो। इलाके में अशांति फैलाने के लिए भाजपा भारी मात्रा में पैसा झोंक रही है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जातीय दंगों को भड़काने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस महीने की शुरुआत में, मणिपुर में मैतेई और कुकी के बीच जातीय हिंसा में 70 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। हालात पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगाने के साथ 10,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। आदिवासी बहुल जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी के काफिले पर कथित तौर पर पथराव किया गया और इस काफिले में मंत्री का वाहन भी शामिल था, जो क्षतिग्रस्त हो गया।

मुख्यमंत्री ने टीएमसी के जनसंपर्क अभियान ‘तृणमूल नवज्वार’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं कल की हिंसा की निंदा करती हूं जिसमें मंत्री बीरबाहा हंसदा के वाहन पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया गया था। वह एक सम्मानित आदिवासी और मंत्री हैं। कुर्मी समुदाय की आड़ में भाजपा कार्यकर्ता इसके लिए जिम्मेदार थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र ने मुझसे पूछा है कि मैंने बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) कवायद के लिए कार्यबल का गठन क्यों नहीं किया है। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र में पिछले नौ साल के भाजपा शासन में देश की जनता ने बहुत कुछ सहा है। लेकिन चिंता न करें, छह महीने में यह दुख खत्म हो जाएगा। केंद्र सरकार बदलने वाली है, और देश भर में लोगों के अधिकार बहाल किए जाएंगे।’’ इससे पहले, बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एगरा इलाके में 11 दिन पहले अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों से मिलीं।

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल