कुंभ में देने के लिए हजारों करोड़ है लेकिन... गंगासागर मेला को लेकर केंद्र सरकार पर बरसीं ममता बनर्जी

By अंकित सिंह | Jan 06, 2025

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वार्षिक मकर संक्रांति तीर्थयात्रा की व्यापक व्यवस्था की देखरेख के लिए गंगासागर द्वीप का दौरा किया, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान के लिए जुटने की उम्मीद है। प्रौद्योगिकी, ड्रोन और उपग्रह इमेजरी की सहायता से सुचारू परिवहन, स्वच्छता और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने, रसद का प्रबंधन करने के लिए एक मेगा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस दौरान ममता ने केंद्र सरकार पर कई बड़े आरोप भी लगाए।

 

इसे भी पढ़ें: आयुष ने 'नासिर' बनकर महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की दी धमकी, ATS-IB की पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा


ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों को पानी के रास्ते गंगासागर आना पड़ता है। इसके लिए केंद्र सरकार को पुल बनाना था लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार ने पुल बनाने के लिए टेंडर मंगाया है। इसके बाद काफी सुविधा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि गंगासागर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद हो। हमने पुलिस, PWD, PHE समेत सभी विभागों के साथ बैठकें की हैं। हमने समन्वय बैठकें भी की हैं जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। 

 

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ से ठीक पहले HMPV वायरस का 'हमला'! एंटीबायोटिक्स भी बेअसर, नए खतरे से निपटने के लिए कितना तैयार है भारत?


ममता ने आगे कहा कि केंद्र सरकार कुंभ मेले में हजारों करोड़ देकर सहयोग करती है लेकिन गंगासागर की तरफ वे देखते भी नहीं। उन्होंने कहा कि गंगासागर के एक तरफ सुंदरबन है, एक तरफ अरण्य, एक तरफ समुद्र, मंदिर और श्रद्धालु हैं, यह बहुत अद्भुत है। वहीं, ममता बनर्जी पड़ोसी देश बांग्लादेश की जेल से हाल ही में रिहा हुए राज्य के 95 मछुआरों को सम्मानित करेंगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस बात की प्रबल संभावना है कि मुख्यमंत्री सम्मान समारोह के दौरान मछुआरों को कुछ मुआवजा भी देंगी। 

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स