खुद को राष्ट्रीय नेता के रूप में पेश करने के लिए बेताब हैं ममता बनर्जी: भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2019

कोलकाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंध्र प्रदेश में तेदेपा की एक रैली को इसलिए संबोधित किया क्योंकि वह खुद को एक राष्ट्रीय नेता के रूप में प्रस्तुत करने के लिए बेताब हैं। 

 

 

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में हुसैन ने सोमवार को कहा, ‘‘उनका (ममता) अपने राज्य में आधार घट रहा है और वह आंध्र प्रदेश में तेदेपा की रैली को संबोधित करने जा रही हैं। यह खुद को एक राष्ट्रीय नेता के रूप में प्रस्तुत करने की उनकी बेताबी है। पूछना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल के अलावा तृणमूल कांग्रेस की मौजूदगी और कहां है?’’

इसे भी पढ़ें: लोस चुनाव के लिए अलग घोषणापत्र लाएगी दिल्ली भाजपा: मनोज तिवारी

उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरती हैं क्योंकि वह अच्छी तरह से जानती हैं कि बंगाल के लोगों ने उन्हें हराने का मन बना लिया है। ममता बनर्जी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापतनम में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की एक रैली को संबोधित किया था।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video