By एकता | Aug 15, 2024
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ के बाद से हंगामा मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी राज्य की सरकार पर हमलावर है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है। दूसरी ओर बंगाल की सीएम ने इस घटना में विपक्षी राजनीतिक दलों का हाथ होने का आरोप लगाया है। बनर्जी ने कहा कि उन्होंने घटना के वीडियो देखे हैं, जिनमें कई लोग राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए हैं, वे भाजपा के लोग हैं, और कुछ डीवाईएफआई के लोग हैं जो सफेद और लाल झंडे पकड़े हुए हैं।
ममता ने आगे कहा, 'जहां तक मेरी जानकारी है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अब भी कहते हैं कि उन्हें फांसी होनी चाहिए। हमने सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी, कुछ भी लीक नहीं हुआ। मेरी और बंगाल की जनता की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। यह बहुत बड़ा अपराध है, और इसकी सजा बस यही है कि आरोपियों को फांसी हो, अगर अपराधी को फांसी होगी तो ही लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।'
ममता बनर्जी ने कहा, 'कल आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले और यह हंगामा करने वाले लोगों का आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्र आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है, वे बाहरी लोग हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने जितने वीडियो देखे हैं, मेरे पास तीन वीडियो हैं, जिनमें कुछ लोग राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए हैं, वे भाजपा के लोग हैं, और कुछ डीवाईएफआई के लोग हैं जो सफेद और लाल झंडे पकड़े हुए हैं।'
बंगाल की सीएम ने कहा, 'कल पुलिस पर भी हमला किया गया। पुलिस पर हमला किया गया। मैं उन्हें बधाई देना चाहूंगी कि उन्होंने धैर्य नहीं खोया, उन्होंने किसी को चोट नहीं पहुंचाई। अब मामला हमारे हाथ में नहीं है, यह सीबीआई के हाथ में है, अगर आपको कुछ कहना है, तो सीबीआई को बताएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है।' बता दें कि बुधवार देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रदर्शनकारियों के भेष में कुछ अराजक तत्व आए और तोड़फोड़ की। कोलकाता पुलिस ने गुरुवार सुबह सरकारी मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की तस्वीरें जारी कीं।