Mamata Banerjee ने किया दावा, RG Kar Hospital में तोड़फोड़ करने वाले BJP और लेफ्ट के लोग थे

By एकता | Aug 15, 2024

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ के बाद से हंगामा मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी राज्य की सरकार पर हमलावर है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है। दूसरी ओर बंगाल की सीएम ने इस घटना में विपक्षी राजनीतिक दलों का हाथ होने का आरोप लगाया है। बनर्जी ने कहा कि उन्होंने घटना के वीडियो देखे हैं, जिनमें कई लोग राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए हैं, वे भाजपा के लोग हैं, और कुछ डीवाईएफआई के लोग हैं जो सफेद और लाल झंडे पकड़े हुए हैं।


ममता ने आगे कहा, 'जहां तक ​​मेरी जानकारी है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अब भी कहते हैं कि उन्हें फांसी होनी चाहिए। हमने सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी, कुछ भी लीक नहीं हुआ। मेरी और बंगाल की जनता की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। यह बहुत बड़ा अपराध है, और इसकी सजा बस यही है कि आरोपियों को फांसी हो, अगर अपराधी को फांसी होगी तो ही लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।'


ममता बनर्जी ने कहा, 'कल आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले और यह हंगामा करने वाले लोगों का आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्र आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है, वे बाहरी लोग हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने जितने वीडियो देखे हैं, मेरे पास तीन वीडियो हैं, जिनमें कुछ लोग राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए हैं, वे भाजपा के लोग हैं, और कुछ डीवाईएफआई के लोग हैं जो सफेद और लाल झंडे पकड़े हुए हैं।'


 

इसे भी पढ़ें: Manipur के लोगों के एक समूह से Rahul Gandhi ने की मुलाकात, PM Modi से किया राज्य का दौरा करने का आग्रह


बंगाल की सीएम ने कहा, 'कल पुलिस पर भी हमला किया गया। पुलिस पर हमला किया गया। मैं उन्हें बधाई देना चाहूंगी कि उन्होंने धैर्य नहीं खोया, उन्होंने किसी को चोट नहीं पहुंचाई। अब मामला हमारे हाथ में नहीं है, यह सीबीआई के हाथ में है, अगर आपको कुछ कहना है, तो सीबीआई को बताएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है।' बता दें कि बुधवार देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रदर्शनकारियों के भेष में कुछ अराजक तत्व आए और तोड़फोड़ की। कोलकाता पुलिस ने गुरुवार सुबह सरकारी मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की तस्वीरें जारी कीं।


प्रमुख खबरें

दिसंबर का महीने में इन 5 राशियों के लिए खुलने वाली है किस्मत, मिलेगी सफलता

International Day for the Elimination of Violence against Women 2024: चिंताजनक है महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा

Diljit Dosanjh और शराब का सिलसिला जारी! महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने पुणे कॉन्सर्ट के लिए शराब परमिट रद्द किया

Maharashtra Assembly Elections | विधानसभा चुनाव में हार के बाद नाना पटोले ने महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख पद से इस्तीफा दिया