West Bengal: कोलकाता में ममता बनर्जी और कुमारस्वामी की हुई मुलाकात, राहुल को लेकर JDS नेता ने कही यह बात

By अंकित सिंह | Mar 24, 2023

2024 चुनाव को लेकर विपक्षी एकता के सुगबुगाहट तेज होती दिखाई दे रही है। जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है। आपको बता दें कि 2024 चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की कोशिश में ममता बनर्जी की ओर से लगातार की जा रही है। ममता बनर्जी ने इससे पहले अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद वह खुद ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक से मुलाकात करने के लिए उड़ीसा पहुंची थीं। ममता बनर्जी 2024 के लिए गैर कांग्रेसी गठबंधन पर जोर दे रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee पर बरसे सुवेन्दु अधकारी, कहा- पहले नोटा को हराएं, उसके बाद प्रधानमंत्री बनने का सपना देखें


इसी कड़ी में दक्षिण भारत के लिहाज से एचडी कुमारास्वामी और ममता बनर्जी की यह मुलाकात काफी अहम बताई जा रही है। वहीं, एचडी कुमारास्वामी ने राहुल गांधी के लोकसभा सदस्य के तौर पर निष्कासन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि हर कोई जानता है कि केंद्र सरकार कैसा व्यवहार कर रही है। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने देश में मौजूदा राजनीतिक हालात और 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ाई एवं उसे हराने के तरीकों पर चर्चा की। एआईटीसी ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (एस) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने आज कालीघाट, कोलकाता में माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee मिल सकती है CM Naveen Patinaik से मुलाकात, नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने दी जानकारी


कुमारस्वामी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उसी साल जनवरी में कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में भाग लिया था। गांधी को 2019 के आपराधिक मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उनकी अयोग्यता की घोषणा करते हुए लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना में कहा कि यह उनकी सजा के दिन 23 मार्च से प्रभावी होगा।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास